आसनसोल बरनवाल महिला समिति ने किया शरबत वितरण
आसनसोल । आसनसोल बरनवाल महिला समिति की ओर से सोमवार नवरात्रि के सप्तमी के दिन महावीर मंदिर के प्रांगण में एक निरंतर संकल्प के साथ अद्भुत कार्य किया। समिति की सभी सदस्यों ने मिलकर भक्तों को शरबत पिलाकर उनकी सेवा की। यह एक छोटी से पहल थी, जो समाज के लिए महत्वपूर्ण है। समिति का यह कार्य समुदाय के बीच एक बड़े सामूहिक सहयोग का उदहारण है, क्योंकि जब धूप और गर्मी की चपेट में लोग तापमान के कारण परेशान रहते है। उस वक्त भक्तों को उनकी समिति आश्वासन देती है की समाज में ऐसी महिला समिति है जो उनकी देखभाल में है। उनका मुख्य उद्देश्य है की सभी भक्तों को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करे। ताकि वे अपने धार्मिक कार्य में शांति और सुकून से भाग ले सके। यह एक अच्छा काम ही नहीं है। बल्कि यह साबित करता है कि आज के समय में भी महिलाएं समाज में अपना भरपूर योगदान दे सकती है। आज के दिन इस मंदिर में काफी भीड़ थी। इस कार्य को सफल करने में उनकी समिति को आसनसोल महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा ने हर तरह से मदद की। उनको उनकी समिति के तरफ से कोटि कोटि धन्यवाद दिया गया। इस कार्य में उनकी समिति की अध्यक्ष आरती बरनवाल, सचिव बॉबी प्रियदर्शी, कोषाध्यक्ष शिवानी बरनवाल, उपाध्यक्ष बेबी बरनवाल, सह कोषाध्यक्ष सुनीता बरनवाल, सह सचिव पायल बरनवाल, सलाहकार गीता बरनवाल, उमा बरनवाल, अरुणा बरनवाल और साथ में सभी कार्यकारणी सदस्य सुषमा बरनवाल, गुड़िया बरनवाल अंजु बरनवाल, कविता बरनवाल, सोनाली बरनवाल, मीनू बरनवाल, सुनीता बरनवाल, नीलम बरनवाल, रीना बरनवाल, कंचन बरनवाल सहित आसनसोल बरनवाल महिला समिति की लगभग सारी सदस्य मौजूद थी।