बच्चास कार्यक्रम के तहत 200 जरूरतमंद बच्चों को दिए गए साल भर के किट
आसनसोल । रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल की तरफ से शनिवार आसनसोल के गुजराती भवन में बच्चास नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल के अध्यक्ष देवरूप रुद्र, जॉर्ज ओस्ता, निखिलेश उपाध्याय, जतिंदर सिंह अरोड़ा के अलावा इस संस्था की महिला सदस्य भी उपस्थित थी। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए देवरूप रुद्र ने बताया कि वर्ष 2015 से उनके संगठन की तरफ से यह कार्यक्रम किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का पूरा नाम है बेडिंग एंड क्लोदस फॉर चिल्ड्रन एट स्कूल। इस कार्यक्रम के माध्यम से हर साल रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल की तरफ से सैकड़ो बच्चों को 1 साल के लिए इस्तेमाल होने वाली चीज जैसे स्कूल बैग, टिफिन, छाता, जूता, बाल्टी, मग, बर्तन, चादर आदि दिए जाते है। इसका मकसद है की कक्षा 4 तक के जो बच्चे स्कूलों में पढ़ रहे हैं और जो समाज के निम्न, मध्यम वर्ग से आते हैं, जिनके परिवार के पास बच्चों की पढ़ाई को जारी रखने के पर्याप्त साधन नहीं है। उनको यह सारा सामान दिया जाता है। ताकि सामग्रियों के अभाव में उनकी पढ़ाई न छूटे। इसलिए 2015 से हर साल यह कार्यक्रम किया जाता रहा है और इसमें रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल के सभी सदस्यों का अहम योगदान रहता है। उनके योगदान के कारण ही यह संभव हो पाता है। उन्होंने बताया कि 8 वर्ष से 12 वर्ष तक के जो बच्चे फ्री प्राइमरी स्कूलों में पढ़ते हैं। उनको यह सुविधा प्रदान की जाती है। इस साल 200 बच्चों को यह सामग्री दी जा रही है। इस तरह से अब तक लगभग 400 बच्चों की मदद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि उनकी इस योजना की प्रेरणा उनको कनाडा के एक दंपति मार्गरेट तथा मरे ड्रायडेन से मिली है, जिन्होंने स्लीपिंग चिल्ड्रन अराउंड द वर्ल्ड एससीएडब्ल्यू नाम से एक योजना की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में निश्चिंता फ्री प्राइमरी, मुंशी प्रेमचंद फ्री प्राइमरी काली पहाड़ी, कोरापाड़ा फ्री प्राइमरी स्कूल, रैकेट एंड कोलमैन फ्री प्राइमरी, गुजराती विद्यालय और उषाग्राम फ्री प्राइमरी स्कूल के लगभग 200 बच्चों को यह किट दिए गए।