shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday

Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

कुल्टी में तृणमूल उम्मीदवार के समर्थन में लगे पोस्टर किसी ने फाड़ दिए, आरोप प्रत्यारोप शुरू

कुल्टी । आसनसोल लोकसभा केंद्र के कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के 100 नंबर वार्ड अंतर्गत डीपीएस मोड़ पर तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में पोस्टर लगाए गए थे। लेकिन रविवार देखा गया कि उन पोस्टरों को किसी ने फाड़ दिया है। इसे लेकर स्थानीय तृणमूल नेतृत्व ने विरोधी पक्ष पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि विरोधियों को यह पता चल गया है कि यहां पर शत्रुघ्न सिन्हा की जीत सुनिश्चित है। इस वजह से डर से वह इस तरह की ओछी हरकत कर रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि तृणमूल को पूरा विश्वास है कि विरोधी पार्टियों को जब यह बात समझ में आ गई कि यहां से उनका जितना मुश्किल है तो उन्होंने इस तरह की हरकत की है। उन्होंने कहा कि तृणमूल की तरफ से इस मामले की जानकारी चुनाव आयोग को दी जाएगी। वहीं भाजपा के युवा नेता अमित गोराई ने कहा कि तृणमूल द्वारा भाजपा पर जो आरोप लगाया जा रहा है। वह पूरी तरह से निराधार है। भाजपा के पास सांगठनिक तौर पर करने के लिए बहुत सारा काम है। वह इस तरह की हरकतें नहीं करते। उन्होंने कहा कि यह तृणमूल के अंदरूनी कलह का नतीजा है। वहीं तृणमूल द्वारा इस मामले को चुनाव आयोग में ले जाने की बात का उन्होंने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि वह भी चाहते हैं कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और जब जांच में यह बात सामने आ जाएगी की पोस्टर फाड़ने में भाजपा का कोई हाथ नहीं है तो टीएमसी नेताओं को सबके सामने भाजपा पर आरोप लगाने के लिए माफी मांगनी पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *