रानीगंज हटिया इलाके में लगी भयावह आग, 45 सब्जी की दुकान जलकर राख
रानीगंज । रानीगंज थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 90 स्थित चिनकुठी सर्कस मैदान हटिया में लगी आग में बाजार की तीन पंक्तियों में लगभग 45 सब्जी की दुकानें जलकर राख हो गई। रविवार अपराह्न. सूरज की तपिश में बाजार की उन दुकानों में भी जब सभी लोग दोपहर का भोजन करने घर चले गये, तभी यह आग लग गयी। कुछ ही देर में आग बाजार के बड़े हिस्से की दुकानों में फैल गयी। स्थानीय लोगों ने जब यह देखा तो पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। इसके तुरंत बाद दमकल की एक और गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर पूरी तरह से काबू पाया। इस दिन लगी आग की घटना में 40 से 45 दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गई। घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज के बोरो कार्यालय के चेयरमैन मोजम्मेल शहजादा और रानीगंज के पूर्व विधायक रुनु दत्ता घटनास्थल पर पहुंचे। बोरो चेयरमैन ने घटना पर अफसोस जताया। उन्होंने कहा कि वे इस मामले में उच्च अधिकारियों से बात की है। वे नुकसान की जानकारी लेंगे और कैसे कार्रवाई करनी है। इस पर चर्चा करेंगे। वहीं, रानीगंज के पूर्व विधायक ने निगम से पीड़ितों की मदद के लिए कदम उठाने की मांग की। स्थानीय लोगों का दावा है कि इस घटना में करीब 40-45 दुकानदारों को कई लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उनका दावा है कि अगर यहां कोई स्थाई ढांचा होता तो ऐसी घटना नहीं होती। यह सवाल उठाया गया है कि क्या इस अस्थायी बाज़ार के तहत स्थायी संरचना का निर्माण संभव है।