भाजपा प्रत्याशी एस एस अहलूवालिया ने अंडाल ब्लॉक के विभिन्न इलाकों में किया धुआंधार प्रचार
अंडाल । आसनसोल लोकसभा सीट के भाजपा उम्मीदवार एस एस अहलूवालिया ने बुधवार अंडाल ब्लॉक के ढंडारी ग्राम, टॉप लाइन, कजरा मोड़ , कजरा आदि जगहों पर चुनाव प्रचार किया एवं लोगों के घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि मैं इस क्षेत्र का लड़का भी हूं और दामाद भी हूं। मैं अपने पुराने दोस्तों के घर वालों से एवं उनके परिवार वालों से मुलाकात करने की कोशिश की। क्योंकि मेरा बचपन इसी क्षेत्र में गुजरा है। मैं रानीगंज टीडीबी कॉलेज से पढ़ाई लिखाई किया हूं। इस कारण बीबी कॉलेज एवं टीडीबी कॉलेज के जितने भी पुराने छात्र-छात्राएं हैं। सभी मेरे जान पहचान के हैं । इसमें कोई संकोच नहीं है की सब मेरे परिवार के लोग हैं। इस दौरान धंडारी ग्राम के लोगों के पुनर्वास की बात पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह मामला ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड का है। प्रबंधन को इस क्षेत्र की पर्यावरण एवं विभिन्न विषयों पर चर्चा करना चाहिए एवं इस पर उचित कार्रवाई कर उचित व्यवस्था करना चाहिए। एस एस अहलूवालिया अंडाल ब्लॉक सहित खाद्रा, विशेश्वरी, उखड़ा आदि जगहों में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान खांद्रा स्थित तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय के समक्ष बैठकर तृणमूल कांग्रेस समर्थकों से बात की एवं साथ बैठकर चाय पिया। इसके बाद उखड़ा स्टेशन रोड से प्रचार करते हुए उखड़ा शंकरपुर मोड़, सिनेमा मोड़ बजार, मधाईगंज रोड, बाजपेई मोड़ , स्कूल मोड उखड़ा ग्राम आदि जगहों लोगों से बातचीत की एवं भाजपा के समर्थन में वोट करने की अपील किया। इस दौरान काफी संख्या में भाजपा समर्थक उपस्थित थे।