आसनसोल और वलसाड के बीच ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलेगी
आसनसोल । गर्मी के मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए रेलवे ने आसनसोल-वलसाड के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
09128 आसनसोल-वलसाड समर स्पेशल 26.04.2024 को (शुक्रवार-01 ट्रिप) आसनसोल से 14:15 बजे रवाना होगी और यात्रा के तीसरे दिन 09:00 बजे वलसाड पहुंचेगी। उक्त ट्रेन पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आसनसोल मंडल के चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के डिब्बे होंगे।