आसनसोल में ममता बनर्जी की चुनावी सभाओं के लिए कोर कमेटी की बैठक
आसनसोल । राज्य की मुख्यमंत्री सह तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी की चुनावी सभाओं का दौर पश्चिम बर्दवान में शुरू होने जा रहा है। 27 अप्रैल को वह आसनसोल आएंगीं और यहां पर प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में दो चुनावी सभाओं को संबोधित भी करेंगीं। आसनसोल के उषाग्राम ब्वायज स्कूल मैदान में व कुल्टी किशोर संघ मैदान में चुनावी सभा की तैयारी हो रही है। तृणमूल के नेता इस सभा में हर व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए अभी से दिन रात एक किए हुए हैं। उधर पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा देने के लिए अपना काम करने में जुट गई है। विभिन्न वार्डों व प्रखंडों में इस सभा में भीड़ एकत्रित करने के लिए बैठकों का दौर भी जारी है। गुरुवार सभा को लेकर कोर कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में मंत्री मलय घटक, प्रदेश सचिव वी.शिवदासन दासू, जिलाध्यक्ष नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती, अड्डा चेयरमैनन सह विधायक तापस बनर्जी, मेयर बिधान उपाध्याय, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर अभिजीत घटक, विधायक हरेराम सिंह, महिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष असीमा चक्रवर्ती, सिन्टु भुईयां, अधीर गुप्ता आदि उपस्थित थे। आसनसोल व कुल्टी में एक दिन सभा होने के बावजूद दोनों जगहों पर भारी संख्या में भीड़ जुटाने को लेकर चर्चा हुई। जो कार्यक्रम तैयार किया गयया है उसके अनुसार 27 अप्रैल को सबसे पहले कुल्टी में सभा होगी। उसके बाद शाम के 5 बजे आसनसोल में होगी।