जिला अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में 50 यूनिट रक्त संग्रह
आसनसोल । पश्चिमबंग राज्य सरकारी कर्मचारी फेडरेशन पश्चिम बर्दवान जिला कमेटी स्वास्थ्य विभाग की ओर से आसनसोल जिला अस्पताल के सभागार में रक्तदान शिविर लगाया गया। प्रत्येक वर्ष गर्मी के मौसम में आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो जाती है। जिस वजह से मरीजों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर पश्चिम बर्दवान जिला के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी मोहम्मद शेख यूनुस ने कहा कि हर साल गर्मी के मौसम में रक्त की कमी हो जाती है। इसे देखते हुए संगठन की तरफ रक्तदान शिविर लगाया गया। उन्होंने सभी से अनुरोध किया की इस परिस्थिति में सभी लोग आगे आकर रक्तदान शिविर लगाए। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा ही एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर 50 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। शिविर में जिला अस्पताल के सुपर डॉ. निखिल चंद्र दास, ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. संजीत चटर्जी, डॉ. दीपक गांगुली सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।