ईसीएल में श्रमिक दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
कुल्टी । बुधवार को मई दिवस के अवसर पर ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में श्रमिक दिवस अत्यंत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ईसीएल मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रथमतः सीएमडी ईसीएल समीरन दत्ता, ईसीएल के निदेशकगणों एवं अन्य उपस्थितों के द्वारा ईसीएल मुख्यालय में स्थित शहीद स्मारक पर उन सभी खनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। जिन्होंने कंपनी और राष्ट्र की सेवा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिये। देश के विकास एवं ऊर्जा उत्पादन के लिए दिये गये उनके बलिदान को सदा ही याद रखा जाएगा। तदोपरांत, ईसीएल मुख्यालय के खनिक प्रांगण में जाकर सभी उपस्थितों ने देश के ऊर्जा उत्पादन हेतु अपना योगदान और बलिदान देने वाले खनिकों के सम्मान में स्थापित खनिक प्रतिमा को नमन किया एवं पुष्प अर्पित किए। इसके उपरांत सीएमडी, ईसीएल ने कोल इंडिया का ध्वज फहराया व इसके साथ ही कोल इंडिया का कॉर्पोरेट गीत बजाया गया। तत्पश्चात, ईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक समीरन दत्ता द्वारा सभी को संबोधित करते हुये कहा गया कि यह एक ऐतिहासिक दिन है। कंपनी एवं राष्ट्र के विकास में श्रमिकों की भूमिका बहुत अहम है। श्रमिकों के अथक प्रयासों से ही कंपनी ने कोयला उत्पादन तथा उत्पादकता में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं व उत्तरोत्तर विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने इस अवसर पर सभी को मई दिवस की हार्दिक शुभकामनायें दी। इस अवसर पर ईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री समीरन दत्ता के साथ निदेशक (कार्मिक) आहुती स्वाईं, निदेशक (तकनीकी) संचालन नीलाद्रि राय की गरिमामई उपस्थिती रही। निदेशकगणों के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, श्रमसंघों के प्रतिनिधिगण तथा अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। मुख्यालय की ही भांति, ईसीएल के क्षेत्रों/प्रतिष्ठानों में श्रमिक दिवस धूम-धाम से मनाया गया।