जिला टॉपर को किया सम्मानित
आसनसोल । पश्चिम बंगाल तृणमूल सेकेंडरी टीचर्स एसोसिएशन ने जिला टॉपर को किया सम्मानित। वहीं आसनसोल चेलीडंगा हाई स्कूल का अनुज लुईदत्त पश्चिम बर्दवान जिले का टॉपर है। शुक्रवार उसे पश्चिम बंगाल तृणमूल सेकेंडरी टीचर्स एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजीव मुखर्जी, गांधी प्रसाद नोनिया, अतनु दत्ता, उदास चटर्जी, राजेश पासी, हाराधन राय स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक गण उपस्थित थे। गौरतलब है कि अनुज साधारण परिवार से है उसके पिता जितेन लुईदत्त आसनसोल नगर निगम के अस्थाई कर्मचारी हैं जो रवींद्र भवन में कार्यरत हैं।