माकपा उम्मीदवार के समर्थन में पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की चुनावी सभा
आसनसोल । पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की ओर से इंडिया गठबंधन के साथ कांग्रेस समर्थित सीपीएम उम्मीदवार जहांआरा खान के समर्थन में ओके रोड, ऑटो स्टैंड में एक सभा की गई, जिसमें अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन मोहम्मद शाकिर ने कहा कि केंद्र में बीजेपी और राज्य में टीएमसी है, ये दोनो मिलकर पूरे देश और राज्य की जनता को लूट रही है, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बढ़ते जा रही है, लेकिन आज गरीबों का हाल लेने वाला कोई नहीं है। वर्ष 2022 के आसनसोल लोकसभा के उपचुनाव में टीएमसी के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा की जीत हुई। लेकिन इस 2 साल में आसनसोल के लिए कोई भी काम नहीं किया, इसलिए मोहम्मद शकीर ने कहा आसनसोल के विकास और आम जनता की आवाज को गठबंधन के उम्मीदवार जहांआरा खान ही सिर्फ संसद में उठा सकती हैं, इसलिए आने वाले 13 मई को गठबंधन के उम्मीदवार जहांआरा खान को वोट देकर बिजय बनाएं। मौके पर दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष शाह आलम खान, एडवोकेट एजाज अहमद, महासचिव, डब्ल्यूबीपीसीसी अल्पसंख्यक विभाग, दक्षिण ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष, राजू दत्ता, मोहम्मद सलाहुद्दीन, राशिद खान, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद मुमताज अहमद, महासचिव पीबीडीसीसी अल्पसंख्यक विभाग, मोहम्मद मिनहाज, सीपीआईएम क्षेत्र सचिव, जयदीप चक्रवर्ती, मोहम्मद सलाहुद्दीन, इफ्तिखार नैयर, मरगूब राही, आफताब आलम, कौसर हुसैन, शहनाज परवीन, एज़ाज़ अहमद सहित अन्य उपस्थित थे।