रानीगंज डेकोरेटर गोदाम में लगी भयावह आग
रानीगंज । रानीगंज के राजपाड़ा स्थित लाहा डेकोरेटर नामक डेकोरेटर के गोदाम में भीषण आग लगने से जलकर राख हो गया। दोपहर करीब दो बजे आग लगी और गोदाम के चारों ओर आग फैल गई। अब दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई हैं। दोपहर के करीब घर के सदस्यों ने आग लगने की घटना की जानकारी कर्मचारियों को दी और तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी, लेकिन आग तेजी से फैलने के कारण गोदाम के आसपास का सारा कीमती सामान आग की लपटों में जलकर राख हो गया। आग कैसे लगी इस पर अभी भी कोई निश्चित राय नहीं है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह आग शरसरों को जानकर भी लगी होगी। लेकिन यह आग कैसे लगी यह सीसीटीवी फुटेज से पता चलेगा। डेकोरेटर मालिक ने बताया।