योग और ओम चांटिंग कंपटीशन में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी एस एस अहलूवालिया
आसनसोल । आसनसोल के आईएमए हाउस में रविवार रौशनी योगा सेंटर की ओर से एक योग और ओम चांटिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया। जिला स्तर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। मौके पर आसनसोल के भाजपा प्रत्याशी एस एस अहलूवालिया, भाजपा प्रदेश कमेटी सदस्य कृष्णेन्दु मुखर्जी सहित इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले कई बच्चे और उनके अभिभावक उपस्थित थे। मौके पर विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिन्होंने अपने योग कला का प्रदर्शन किया। वहीं ओम चांटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रत्याशी एस एस अहलूवालिया द्वारा इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। उन्होंने इस तरह के आयोजनों की तारीफ की।