बंद पिंजरे में तोतों को बेचता देख बचाने गई वन्य जीव प्रेमी को पड़ा मंहगा
बर्नपुर । हीरापुर थाना अंतर्गत बर्नपुर अपर रोड इलाके मे एक नाबालिक युवक द्वारा पिंजरे मे कैद कर अवैध रूप से करीब 6 की संख्या मे तोतों को बेचता देख आसनसोल की रहने वाली वन्य जीव प्रेमी लिपिका चक्रवर्ती को विरोध करना महंगा पड़ गया। उनको तस्करों की एक झुंड ने चारों तरफ से घेर लिया और पहले तो तस्करों ने उनको डराने धमकाने का काम किया। जब लिपिका डट कर अकेले ही उनका सामना करने लगी। तब अचानक से तस्करों ने उनके साथ धक्का -मुक्की कर उनका मोबाईल उनके हाथ से छीनकर जमीन पर पटक दिया और तोड़ दिया। इस दौरान लिपिका को काफी चोटें भी आई हैं। लिपिका खुदके ऊपर हुए हमले की घटना की लिखित शिकायत हीरापुर थाना में की जिस शिकायत के आधार पर हीरापुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तोतों को बरामत तो कर लिया पर लिपिका के ऊपर हमला करने वाले वन्य जीवों को अवैध रूप से तस्करी करने वाले तस्कर अब भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं।