रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रीन सिटी ने राहगीरों को दिया जल सेवा
आसनसोल । शिल्पांचल में बढ़ते तापमान को देखते हुए रविवार को रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल ग्रीन सिटी ने राहा लेन बस स्टैंड के पास इस असहनीय गर्मी से राहत पाने के लिए स्थानीय लोगों के लिए आरओ ठंडा पानी, बिस्कुट और ग्लूकॉन डी के वितरण का एक शिविर लगाया। आम लोगों को 300 लीटर आरओ ठंडा पानी वितरण किया गया। मौक़े पर बिबेक बरानवाल, विवेक खैतान, गोपाल अग्रवाल, जिगनेश पटेल, सनी सेठ, सरवन गुप्ता, विकास गोयल उपस्थित थे ।