आईएनटीटीयूसी की ओर से तृणमूल प्रत्याशी के समर्थन में आसनसोल के सुकांत मैदान चुनावी सभा
आसनसोल । पश्चिम बर्दवान जिला आईएनटीटीयूसी की ओर से तृणमूल प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में सोमवार आसनसोल के सुकांत मैदान चुनावी सभा का आयोजन किया गया। मौके पर राज्य के कानून तथा श्रम मंत्री मलय घटक, आईएनटीटीयूसी के प्रदेश अध्यक्ष ऋतुव्रत बनर्जी, पश्चिम बर्दवान जिला आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष अभिजीत घटक, ममता मंत्रिमंडल के एक और मंत्री गुलाम रब्बानी, पार्षद अमिताभ बासु, जीतु सिंह के अलावा इस क्षेत्र के टीएमसी कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे। मौके पर अपना वक्त रखते हुए मंत्री मलय घटक ने कहा कि आसनसोल लोकसभा केंद्र से टीएमसी के जो प्रत्याशी खड़े हुए हैं वह बेहद लोकप्रिय अभिनेता रह चुके हैं और सांसद के तौर पर भी उन्होंने आसनसोल लोकसभा केंद्र में काफी काम किया है। उन्होंने कहा कि देश में एक ऐसी सरकार चल रही है, जिसने महंगाई को चरम पर पहुंचा दिया है। बेरोजगारी भी इतनी ज्यादा है कि आज लोगों के पास नौकरी नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर इन सब समस्याओं का निराकरण करना है तो टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में मतदान करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जैसे बीते उपचुनाव में इस वार्ड से टीएमसी को बढ़त मिली थी। उनका पूरा भरोसा है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में भी उसकी पुनरावृत्ति होगी। वहीं एक और मंत्री गुलाम रब्बानी ने भी केंद्र के भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि आज देश में एक तानाशाह की सरकार चल रही है जो लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है। संविधान को बदलना चाहती है अगर देश को बचाना है। देश के संविधान को बचाना है और आम आदमी के अधिकारों की रक्षा करनी है तो ममता बनर्जी के हाथों को मजबूत करने की आवश्यकता है।