इंडिया गठबंधन कांग्रेस समर्थित माकपा उम्मीदवार के समर्थन में पथसभा
आसनसोल । आगामी सोमवार को आसनसोल लोकसभा केंद्र के लिए मतदान होगा। उससे पहले आसनसोल में चुनावी मैदान में प्रतिद्वंद्विता कर रहे हर दल की तरफ से जोर-जोर से चुनाव प्रचार किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज इंडिया गठबंधन की तरफ से 55 नंबर वार्ड इलाके में मनोज सिनेमा हॉल के पास एक पथसभा का आयोजन किया गया। यहां मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कमेटी के सदस्य कोलकाता कॉरपोरेशन के पूर्व एमएमआईसी और प्रख्यात अधिवक्ता मोहम्मद फयाद खान मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। इनके अलावा वामपंथी नेता पार्थ मुखर्जी, सत्यजीत चटर्जी, जयदीप चक्रवर्ती के अलावा इस क्षेत्र के वामपंथी और कांग्रेस कार्यकर्ता और, समर्थक उपस्थित थे। वक्ताओं ने यहां इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी जहांआरा खान के समर्थन में लोगों से मतदान करने की अपील की। इस मौके पर फयाद खान ने कहा आज केंद्र और राज्य दोनों ही जगह पर ऐसी सरकार चल रही है जिसको जनता से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया क्योंकि कहीं न कहीं उनको भी लगने लगा है कि नरेंद्र मोदी की नीतियां जनता के विरोधी है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार पर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। जीरो टॉलरेंस की बातें करते हैं। लेकिन सच्चाई है कि इस देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सबसे बड़ा घोटाला अगर कहीं हुआ है तो वह हिंदुस्तान में हुआ है और वह है इलेक्टरल घोटाला जिससे सबसे ज्यादा फायदा भाजपा को मिला है। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा यह इलेक्टोरल बॉन्ड का घोटाला किया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के दौरान धर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं। धार्मिक भावनाओं को उकसाकर वह चुनाव जीतना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह जिस तरह से प्रचार कर रहे हैं। वह चुनाव आचार संहिता का सरासर उल्लंघन है। लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने मौजूदा केंद्र सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आज केंद्र की भाजपा सरकार जिस तरह से कम कर रही है उससे आने वाले समय में देश पर देश के लोकतांत्रिक ढांचे पर बहुत बड़ा खतरा मंडराने वाला है उन्होंने कहा कि अगर देश के संविधान को बचाना है तो नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली के गद्दी से हटाना ही होगा।