आसनसोल । अखिल भारतीय मानवाधिकार संगठन के चेयरमैन बुम्बा मुखर्जी के जन्मदिन के अवसर पर आसनसोल स्टेशन रोड फुटपाथ पर गुजर बसर करने वाले सैकड़ों लोगों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए छाता बांटा गया। वहीं ठंडा पीने की पानी बोतल दिया गया। मौके पर संगठन के सदस्यों द्वारा लाए गए केक को बुम्बा मुखर्जी ने काटा। बुम्बा मुखर्जी के दीर्घ आयु की सभी ने कामना की।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found