रानीगंज मोबाइल दुकान में लाखों की मोबाइल सहित नकदी चोरी
रानीगंज। लोकसभा चुनाव का महा पर्व चल रहा है। वहीं रानीगंज थाना अंतर्गत बक्ता नगर न्यू मदनपुर स्थित प्रियंका टेलीकॉम नामक मोबाइल दुकान में चोरों ने विगत रात दुकान में शटर तोड़कर चोरी कर फरार हो गए। दुकान का कर्मचारी दीप भुई ने बताया कि इस मोबाइल दुकान में लगभग 4 से 5 लाख का मोबाइल था एवं 36 हजार कैश बॉक्स में रखा हुआ था। सभी को कर लेकर फरार हो गए। इस घटना की शिकायत थाना में कराई गई है। पुलिस घटनास्थल का मुआईना किया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी गई है।