नारायणी महिला शक्ति समिति की ओर से जरूरतमंदों को दिया गया भोजन का पैकेट
आसनसोल । आसनसोल गोधूली मोड़ के पास काली मंदिर परिसर में बुधवार को नारायणी महिला शक्ति समिति की ओर से जरूरतमंदों को भोजन का पैकेट वितरण किया गया है। इस मौके पर संस्था की मीरा खेमानी और शशि अग्रवाल ने बताया कि गोधूली काली मंदिर परिसर में प्रत्येक दिन संस्कार संस्था की ओर से जरूरतमंदों को भोजन कराया जाता है। इस बैनर तले नारायणी महिला शक्ति समिति अमावस्या के मद्देनजर जरूरतमंदों को भोजन का पैकेट वितरण किया। मौके पर लगभग डेढ़ सौ से 200 लोगों के बीच भोजन पैकेट वितरण किया गया है। वही संस्कार संस्था के विवेक बर्नवाल ने संस्था की ओर से नारायणी महिला समिति के इस सामाजिक कार्य को देखते हुए मोमेंटो देकर सम्मानित किया। मौके पर मंजू शर्मा, प्रेमा संतोरिया, स्नेहा शर्मा, इंद्रा सिंघानिया, सुलोचना अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित थी।