बर्नपुर । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार गुरुवार सुबह एसएस अहलूवालिया के समर्थन में रोड शो करने बर्नपुर पहुंचे। उन्होंने सड़क के दोनों तरफ खड़े भाजपा समर्थकों और अन्य लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। रोड शो के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संदेशखाली में हुए दुष्कर्म को दबाने के लिए टीएमसी बहुत प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि बीरभूम में पिता की हत्या हुई पुत्र ने साफ कहा कि टीएमसी के अनुब्रत मंडल ने हत्या किया। लेकिन बाद में पुत्र पलट गया। यह सब क्या हो रहा है। जनता सब जानती है। टीएमसी विभिन्न प्रकार से अप्रचार कर रहा है। फेक वीडियो वायरल करके बीजेपी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि बंगाल में लोग परिवर्तन चाहते हैं। वह समझ गए हैं कि तृणमूल कांग्रेस भ्रष्टाचार में पूरी तरह से डूबी हुई है। उनके नेता मंत्री भ्रष्टाचार के अलावा और कुछ नहीं करना जानते इसलिए उन्होंने मन बना लिया है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में आसनसोल से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एसएस अहलूवालिया को ही जीत दिलवाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संदेशखाली को लेकर जिस तरह के फर्जी वीडियो जारी किए जा रहे हैं। उससे यह साबित होता है कि तृणमूल कांग्रेस इस घटना को लेकर कितना डर गई है।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
डॉ. सुकांत मजूमदार ने कहा कि राज्यपाल द्वारा राजभवन के अंदर के सीसीटीवी फुटेज लोगों के लिए जारी करने से अब लोगों को असलियत का पता चलेगा और टीएमसी के झूठ का पर्दाफाश हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अब लोगों को यह बात समझ में आ गई है कि टीएमसी का मतलब ही चोर है और यह बात अब बीजेपी नहीं सुप्रीम कोर्ट कह रही है। उन्होंने शिक्षक नियुक्ति घोटाले को संस्थागत घोटाला करार दिया है। यानी इसमें पूरी संस्था और पश्चिम बंगाल राज्य सरकार मुख्यमंत्री सहित पूरा कैबिनेट जुड़ा हुआ है।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found