रानीगंज में अमित शाह के रोड शो में उमड़ी हजारों लोगों की भीड़
रानीगंज। रानीगंज में देश के गृहमंत्री अमित शाह ने रोड शो किया। इस मौके पर उनके साथ भाजपा के आसनसोल प्रत्याशी एस एस अहलूवालिया, भाजपा जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी, कुल्टी के विधायक डॉ. अजय पोद्दार, पूर्व मेयर सह भाजपा प्रदेश कमेटी सदस्य जितेंद्र तिवारी, कृष्णेंदु मुखर्जी, रानीगंज भाजपा मंडल एक अध्यक्ष देवजीत खां सहित कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे। रोड शो रानीगंज के राजवाड़ी मैदान से शुरू होकर शिशु बागान मोड़ तक गई। मौके पर सड़क के दोनों तरफ हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता समर्थकों के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद थे। गृहमंत्री की रोड शो को देखते हुए सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम किए गए थे। यहां पर पुलिस के अलावा अमित शाह की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां भी मौजूद थी। अमित शाह ने इस पूरे रोड शो के दौरान हाथ हिलाकर और हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इस मौके पर यहां नरेंद्र मोदी अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के जयकारे लगाए जा रहे थे। भाजपा कार्यकर्ता रह रहकर जय श्री राम के नारे भी लगा रहे थे। इस मौके पर अमित शाह भी माइक के जरिए उपस्थित जनता से मुखातिब हो रहे थे । कहा जा सकता है कि गृहमंत्री अमित शाह को अपने बीच पाकर भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश सातवें आसमान पर था और स्थानीय भाजपा नेताओं का भी कहना था कि मतदान से दो दिन पहले अमित शाह का रानीगंज में आना और कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करना निश्चित रूप से भाजपा को आसनसोल लोकसभा केंद्र के रानीगंज विधानसभा क्षेत्र में फायदा पहुंचाएगा।