नि:शुल्क शतरंज सीखने का पांच दिवसीय शतरंज ऑनलाइन शिविर का शुभारंभ
आसनसोल । मातृ दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के पश्चिम बंगाल प्रदेश द्वारा महिला सशक्तिकरण के सभी महिला सदस्यों के लिए नि:शुल्क शतरंज सीखने का एक सुनहरा मौका तोहफा स्वरूप दिया गया। कार्यक्रम संयोजिका मधु डुमरेवाल ने बताया, यह पांच दिवसीय शतरंज ऑनलाइन शिविर होगा। आज इसका इंट्रोडक्टरी सत्र संपन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि इंटरनेशनल चैस मास्टर सर आतनु लाहिरी ने बताया शतरंज मस्तिष्क को चुस्त दुरुस्त तो रखता ही साथ ही हमारा आत्मविश्वास को बढ़ाता भी है जिससे हम डिप्रेशन और अल्जाइमर जैसे बीमारियों से बच सकते हैं । प्रांतीय अध्यक्ष बिनीता अग्रवाल ने कहा इस पांच दिवसीय शतरंज के वर्कशॉप में खेल सीख कर महिलाएं घर में अपने बच्चों को चैस सिखा भी सकेंगी और उनके साथ खेल भी पाएंगी, जिससे शतरंज जैसे दिमागी स्पोर्ट्स को बढ़ावा मिल सकेगा। शिविर समापन पर इसकी प्रतियोगिता भी रखी जाएगी । इसके ट्रेनर इंटरनेशनल चैस प्लेयर हैं एवं काफी सक्षम कोच हैं। कार्यक्रम का संचालन कंचन ड्रोलिया, उर्मिल सराओगी, शिल्पी अग्रवाल ने किया। रविवार परिचय के दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजू सरावगी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शारदा लाखोटिया, राष्ट्रीय नेत्र अंगदान प्रमुख रेनू अग्रवाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मधुलिका सिंघानिया, सभी ने अपने वक्तव्य में इस खेल की बहुत सराहना की, और हम सभी का मनोबल बढ़ाया। आगे पांच दिन की ट्रेनिंग के लिए सदस्य गण काफी उत्साहित भी है।