आसनसोल । आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत चेलीडांगा स्थित बेरेट क्लब इलाका में एक बूथ पर मतदान के दौरान काफी तनाव फ़ैल गया। भाजपा का आरोप है कि एक मृत व्यक्ति के नाम पर वोटिंग हो रही थी। दूसरी ओर तृणमूल ने इस आरोप से इनकार किया है। इसे लेकर काफी देर तक माहौल गर्म रहा। घटना की सूचना पाकर उपमेयर अभिजीत घटक और भाजपा के कृष्णदु मुखर्जी पंहुचे। स्थिति से निपटने के लिए व्यापक पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस के आने के बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया। वहीं दोनों नेता अपने अपने समर्थकों को समझा कर शांत किया। उसके बाद शांति से मतदान प्रक्रिया शुरू किया गया।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found