आसनसोल में शांतिपूर्ण तरीका से संपन्न हुआ मतदान – एस एस अहलूवालिया
आसनसोल । आसनसोल लोकसभा के लिए मतदान के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एस एस अहलूवालिया ने सेनरेले रोड स्थित एक निजी होटल में एक संवाददाता सम्मेलन किया। इस मौके पर उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी और भाजपा के प्रदेश स्तर के नेता कृष्णेंदु मुखर्जी, तापस राय उपस्थित थे। एस एस अहलूवालिया ने कहा कि आसनसोल में जो चुनाव हुआ। वह शांतिपूर्ण तरीके से ही हुआ। छिटपुट घटनाओं के अलावा कहीं से किसी बड़ी अशांति की खबर नहीं आई। उन्होंने कहा कि कल रात से ही कुछ इलाकों में मारपीट के घटनाएं घट रही थी। आज भी कुछ इलाकों में ऐसी घटनाएं घटी और कुछ मतदान केंद्रों पर भाजपा के अलावा अन्य विपक्षी दलों के पोलिंग एजेंट को बैठने नहीं दिया गया। इसके भी शिकायतें आई हैं लेकिन उन्होंने कहा कि आज आसनसोल लोकसभा केंद्र में जिस तरह से मतदान हुआ। उसे शांतिपूर्ण कहा जा सकता है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जो शिकायतें आए हैं। उनको प्रशासन के अधिकारियों तक पहुंचाया गया है। अब कल जब उन शिकायतों पर जांच होगी तो देखना है कि क्या कार्रवाई की जाती है। उसके बाद ही वह चुनाव आयोग या केंद्रीय सुरक्षा बलों को कोई सर्टिफिकेट दे पाएंगे कि उन्होंने अच्छा काम किया है या नहीं। वहीं जितेंद्र तिवारी को पुलिस द्वारा पांडवेश्वर जाने से रोके जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इसी से पता चलता है कि वहां पर सत्ता पक्ष द्वारा मतदान में धांधली का प्रयास किया जा रहा था और अगर जितेंद्र तिवारी वहां पहुंच जाते तो वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाते। उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद पुलिस कर्मियों से बात की थी और उनको कहा था कि वह शपथ लेकर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। इसलिए वह ऐसा कोई अनैतिक या अवैध काम न करें। जिससे उनकी वर्दी पर दाग लगे । पत्रकारों द्वारा जब उनसे पूछा गया कि इससे पहले आसनसोल में इतना साइलेंट मतदान पहले कभी नहीं हुआ जो इस बार हुआ यह किस तरफ इशारा करता है इस पर एस एस अहलूवालिया ने कहा कि मतदान से पहले ही उन्होंने कहा था कि वह हिंसा पसंद नहीं करते न तो वह खुद करते हैं और न किसी को करने देंगे। वह शांतिप्रिय व्यक्ति हैं लेकिन वह आतंक का जवाब देना भी जानते है। शायद यही बात है कि इस बार जो चुनाव में अशांति करने का सोच रहे थे। उन्होंने ऐसा नहीं किया। उन्होंने कहा कि उनको पूरा भरोसा है कि अगर मतदाताओं को निष्पक्ष और बिना किसी डर के मतदान करने का अवसर मिला है तो वह भाजपा के पक्ष में ही मतदान करेंगे। वहीं चेलीडांगा में मतदान की प्रक्रिया में जो गड़बड़ी हुई थी उस पर उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही भाजपा के नेता कृष्णेंदु मुखर्जी वहां गए थे और उन्होंने चुनाव अधिकारियों से बात की और बताया कि एक व्यक्ति मतदान करने आया था। लेकिन बताया गया कि उसका मतदान हो गया है। इस पर उन्होंने टेंडर वोटिंग की मांग की थी जो बाद में मान ली गई और केंद्रीय सुरक्षा बलों द्वारा अन्य लोगों को मतदान केंद्र से 100 मीटर दूर कर दिया गया।