आसनसोल में प्रतिभा की कमी नहीं है, लेकिन मार्ग दिखाने वाला होना चाहिए
आसनसोल । आसनसोल क्लब के मीटिंग हॉल में बुधवार टॉडलर्स तथा उदयकल्प नामक संस्था की तरफ से एक अप्रिशिएट किया गया। इस मौके पर टॉडलर्स स्कूल की तरफ से प्रियंका सेठ राय, केका चटर्जी तथा उदय कल्प की तरफ से आरजे अर्पिता और आसनसोल क्लब के अध्यक्ष सोमनाथ बिश्वाल उपस्थित थे। दोनों संस्थाओं की तरफ से संयुक्त रूप से 29 और 30 मई को आसनसोल क्लब में डांस वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। जहां डांस बांग्ला डांस के विजेता प्रताप राय आसनसोल के लोगों को डांस की जानकारी देंगे। तीन ग्रुप में विभाजित कर 29 और 30 को यह वर्कशॉप चलाया जाएगा। पहले ग्रुप 4 साल से लेकर 10 साल तक दूसरा ग्रुप 10 साल से लेकर 16 साल तक और तीसरा ग्रुप 16 साल और उसके ऊपर के उम्र के बच्चों और लोगों के लिए बनाया जाएगा। यहां पर प्रताप राय न सिर्फ इन सभी को डांस का प्रशिक्षण देंगे। बल्कि बड़े स्टेज पर किस तरह से बिना किसी डर के डांस करना है। प्रदर्शन करना है इसके बारे में भी जानकारी देंगे। इस बारे में आरजे अर्पिता ने बताया की आसनसोल में प्रतिभा की कमी नहीं है। लेकिन अक्सर यहां के बच्चे बड़े मंच पर जाकर सहम जाते हैं। इस वर्कशाप का उद्देश्य यही है कि यहां पर जो प्रतिभावान बच्चे हैं। उनको एक मंच प्रदान किया जाए ताकि जब आने वाले समय में वह एक बड़े मंच पर प्रदर्शन करेंगे तो उनके मन में किसी प्रकार का डर या संकोच न रहे। उन्होंने कार्यक्रम के बारे में और भी तमाम तरह की जानकारी दी और बताया कि इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए वह टॉडलर्स स्कूल तथा उदयकल्प के पदाधिकारीयों प्रियंका सेठ राय, केका चटर्जी और उनसे यानी राज अर्पिता से संपर्क कर सकते हैं।