बर्नपुर। हीरापुर थाना क्षेत्र के राधानगर रोड में रविवार की शाम एक डांस टीचर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घर का मालिक उसे लेकर आसनसोल जिला अस्पताल पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, रामधन खान लेन, जोरबागान थाना, शोभाबाजार, कोलकाता निवासी 35 वर्षीय विवाहित चिरंजीत चौधरी पेशे से डांस टीचर हैं। वह शनिवार को छात्रों को डांस सिखाने के लिए आसनसोल आते थे, रविवार को वह घर से निकला और राधानगर क्लब के बगल में शुभाशीष डे के घर पर रुका। घर के मालिक ने उसे फंदे से लटका पाया और जिला अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खबर सुनकर सोमवार को उनकी पत्नी कोलकाता के फुलबागान से आईं और शव ले गईं।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found