मां की डांट सें बच्चा ने की आत्महत्या
अंडाल । अंडाल थाना अंतर्गत काजोरा मोड़ कुलडांगा माझी पाड़ा में मोहित कुमार कुंडू(10) ने अपनी मां के डांटने पर घर में फांसी लगाकर आत्माहत्या कर ली।घटना के बारे में मृतक के मां सोनी कुमारी ने कहा कि रविवार की सुबह मेरा बेटा दामोदर नदी नहाने गया था। इस बात पर उसे डांटा गया। उसके बाद वह घर के एक रूम में जाकर गले में डुपट्टा लगाकर लटक गया।मौके पर अंडाल थाना की पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिय आसनसोल जिला अस्पताल में भेज दिया।