फंडूक शूटिंग स्पोर्ट्स फ्री कैंप का आयोजन
आसनसोल । ओडिसी क्लब सृस्टीनगर द्वारा रविवार फंडूक शूटिंग स्पोर्ट्स फ्री कैंप का आयोजन आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति के सहयोग से हुआ। लगभग 50 बच्चों ने पार्टिसिपेट किया। इंटेल माइंड की डायरेक्टर सोनिआ पचीसया ने बताया कि फंडूक शूटिंग स्पोर्ट्स की जागरूकता के लिए फ्री कैंप का आयोजन किया गया। बच्चों को अभी बेसिक प्रशिक्षण दी गई। बच्चे अपने प्रतिभा को अच्छा करके दिखाएंगे तो उन्हे आगे ले जाया जाएगा। कैंप आयोजन में सहयोगी संस्था आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति से मधु डुमरेवाल ने कहा कि इस विश्व स्तरीय खेल को बढ़ावा देने एवं आज की पीढ़ी के बच्चों का इसमे रुझान बढ़ाने के उद्देश्य से इस फ्री कैंप का आयोजन किया गया। सभी बच्चों और महिलाओं में काफी उत्साह भी देखा गया। महिला समिति से उपस्थित वरिष्ठ सदस्य स्नेहलता अग्रवाल ने कहा आज की समय में बच्चों में हर तरह का हुनर जरूरी है और बच्चे मोबाइल से कुछ देर के लिए ही सही दूर रहकर फिजिकल एक्टिविटी में शामिल होंगे। उपस्थित सदस्य निधि पासारी, अनिता टीब्रेवाल, रजनी लोसलका आदि थी।