नगर निगम के नए नए फरमानों से लड़ने के लिए सभी व्यवसाइयों को एक होना होगा – शंभूनाथ झा
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के द्वारा रोज रोज नये फरमान के विरोध में आन्दोलन करने का समय आ गया है । उक्त बाते आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंभूनाथ झा ने कही। उन्होंने कहा कि आप सभी तैयार रहें। उन्होंने कहा कि गार्वेज टैक्स लाया गया। अब जेनरेटर टैक्स लेकर आया है। शंभूनाथ झा ने कहा कि कल न जाने और क्या टैक्स लेकर आयेगा। सभी व्यवसायियों को मिलकर इसका विरोध करना होगा। विरोध नहीं करने पर आगे बहुत परेशानियों का सामना करना होगा। सभी व्यवसाइयों को मिलकर एक जुट होकर लड़ाई लड़ना होगा।