कार्ल लैंडस्टीनर सम्मान से अरुण शर्मा को किया गया सम्मानित
आसनसोल । बर्नपुर सोशल वेलफेयर कमिटी वोलेंटरी ब्लड डोनर्स के 41वां स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्वेच्छासेवी संस्थाओं को कार्ल लैंडस्टेनर सम्मान से सम्मानित किया गया। समिति को रक्तदान के क्षेत्र में निरंतर योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सनद रहे कि समिति की पहल पर विभिन्न सामाजिक कार्य किए जाते हैं। इनमें रक्तदान शिविर आयोजित करना प्रमुख है। संगठन संस्थापक सह रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रबीर धर मंगलवार जीटी रोड स्थित महावीर स्थान मंदिर पहुंचे। उन्होंने महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा को मां काली की प्रतिमा देकर सम्मानित किया। संस्था के स्थापना दिवस के दिन उन्हे यह सम्मान नहीं दिया गया था।जिसके कारण उन्हें उनके कार्यालय में प्रबीर धर ने उक्त सम्मान देकर खुद को सम्मानित महसूस किया। वहीं उन्होंने रौनक जालान को रक्त बंधु सम्मान का मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इसके अलावा आसनसोल महावीर स्थान सेवा समिति के सक्रिय सदस्य मनीष भगत और अभिषेक वर्मन को मेडल पहनाकर रक्तदाता सम्मान से सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान बासु शर्मा, मुकेश पहचान, प्रकाश अग्रवाल उपस्थित थे।