आसनसोल में शुरू हुआ एक पौधा मां के नाम
आसनसोल । आसनसोल को ग्रीन आसनसोल बनाने की पहल फिर से शुरू कर दी गईं है। आसनसोल शहर को दूषण मुक्त करने के लिय स्वेच्छा सेवी संस्थाओं की तरफ लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे प्रकल्पों में से एक प्रकल्प एक पेड़ माँ के नाम, बुधवार के दिन विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रारंभ किये गये अभियान एक पेड़ माँ के नाम के तहत धाधका रोड मे पौधारोपन किया गया। मुख्य अतिथि आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जीतेंद्र तिवारी उपस्थित थे। जितेंद्र तिवारी ने कहा कि आसनसोल में कई दिनों से प्रदूषण बढ़ गया है, क्लीन आसनसोल ग्रीन आसनसोल का जो प्रोजेक्ट उन्होंने शुरू किया था। वर्तमान मेयर ने उसे पूरा पूरी खत्म कर दिया है, हमारा प्रयास आसनसोल को फिर से एक बार दूषण मुक्त बनाया जाए। उसी का ही प्रयास में से आज यह एक प्रयास है। मौके पार्षद गौरव गुप्ता, भाजपा नेता देवब्रत घोष सहित अन्य मौजूद थे।