आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति की सावन मेला का आयोजन 30 को
आसनसोल । आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति ने हर बार की तरह इस वर्ष भी, “सावन मेला 2024” का आयोजन 30 जून को आसनसोल क्लब के सभागार में करने जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक मधु डुमरेवाल ने बताया कि इस मानसून शॉपिंग फियेस्टा में फैशन और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनी और बिक्री होगी। इस मेले में संस्कृतिक झलक के साथ कई आकर्षक गतिविधियाँ और कार्यक्रम शामिल होंगे, जैसे कि फैशन शॉपिंग, मनोरंजन और खेल, फूड कॉर्नर, लॉटरी और पुरस्कार, साथ ही बच्चों की कई प्रतियोगिताएं ( निःशुल्क) और सभी प्रतिभागी बच्चों को उपहार दिये जाएंगे। इस मेले में आसनसोल एवं आसपास के छेत्र से आए दुकानदार, विशेषतः महिलाएं अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाएंगे, जिनमें डिज़ाइनर राखी, वस्त्र, नाइट वियर, ज्वेलरी, फैशन एक्सेसरीज, हस्तशिल्प, उपहार वस्तुएं, होम डेकोर और कई अन्य वस्त्र शामिल होंगे। इस मेले का मुख्य उद्देश्य महिला उद्यमियों और छोटे उद्योगों को समर्थन देना है। सावन मेला 2024 के आयोजन में लगभग 50 स्टाल लगाए जा रहे हैँ, जिसमे फैशन और बिक्री की दुकानें, खाद्य स्टॉल, खेल स्टॉल होंगे। प्रत्येक आगंतुक को निःशुल्क एंट्री एवं एक मुफ्त लकी ड्रॉ कूपन भी दिया जाएगा। आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति की यह पहल समाज सेवा और सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। शाखा अध्यक्ष सोनल गाड़ीवान, सचिव कांता खेमका, कोषाध्यक्ष चित्रलेखा माखरिया, संयोजक मधु डुमरेवाल, निधि पसारी, निर्मला गुटगुटिया एवं समिति की सभी सदस्य, आप सभी को दुकानदारों के उत्साह वर्धन के लिए इस मेले में भाग लेने और इसे सफल बनाने के लिए आमंत्रित करते हैं।