सवा लाख पार्थिव शिवलिंग बन कर तैयार होगा 4 अगस्त को

बर्नपुर । बर्नपुर के नरसिंह बांध के पास शिव शक्ति शिवालय द्वारा 2022 से सवा लाख पार्थिव शिवलिंग बनाने की प्रक्रिया चल रही है जो आगामी 4 अगस्त तक पूरी होने की संभावना है। इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए इस संस्था के सदस्य जयप्रकाश चौधरी ने कहा कि 2022 से सवा लाख शिवलिंग बनाने की प्रक्रिया चल रही है जो 4 अगस्त 2024 का पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान महिलाएं रोजाना आकर शिवलिंग बना रही है। उन्होंने कहा कि जो महिला यहां पर पार्थिव शिवलिंग बना रहे हैं वह बहुत ही भक्ति भाव से बना रही हैं और जो यजमान पूजा अर्चना करवा रहे हैं। वह भी उपवास रखकर पूरे भक्ति भाव से पूजा करवा रहे हैं।
![]()
![]()
Video Player00:0000:00Video Player00:0000:00











