एडीपीसी 11 फांड़ी प्रभारियों समेत 28 सब इंस्पेक्टरों का तबादला
आसनसोल । आसनसोल – दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट में बड़े पैमाने पर कांस्टेबल और एएसआई के तबादले के बाद अब 11 फांड़ी प्रभारियों समेत 28 सब इंस्पेक्टरों के तबादले का आदेश पुलिस कमिश्नर ने जारी किया है। अब अगला नंबर थानेदारों का होने की संभावना जताई जा रही है। 11 फांड़ी प्रभारियों के साथ ही डीडी से जुड़े सब इंस्पेक्टरों का भी तबादला कर दिया गया है। अखिल मुखर्जी को एजोन टीओपी, शीतल नाग को नियामतपुर फांड़ी, सुशोभन बनर्जी को चुरुलिया ओपी, शिलादित्य बनर्जी को जहांगिरी मोहल्ला टीओपी, सौमेन बनर्जी को बल्लभपुर ओपी, उज्जवल कुमार साहा को वारिया फांड़ी, हिमाद्री शेखर बर्मन को बी जोन फांड़ी, लक्ष्मीनारायण दे को केंदा पीपी, सुकांत दास को बराकर पीपी, अभिजीत सिंह राय को बनबहाल ओपी का प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं ए जोन टीओपी प्रभारी रहे अरुणाभ भट्टाचार्या को कल्याणेश्वरी फांड़ी में भेजा गया है।