कुल्टी । ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के बांकोला क्षेत्र की श्यामसुंदरपुर कोलियरी ने 28 जुलाई, 2024 को कोलकाता के विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में आयोजित माइंस सेफ्टी अवार्ड्स (एमएसए) 2024 में ‘कोल बिलोग्राउंड लार्ज’ श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह पुरस्कार ईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक समीरन दत्ता और ईसीएल के निदेशक (तकनीकी) नीलाद्रि रॉय को डीजीएमएस के डायरेक्टर जनरल प्रभात कुमार द्वारा सौंपा गया। ‘माइन्स सेफ्टी अवार्ड्स (एमएसए) 2024’ अपनी तरह का पहला राष्ट्रीय स्तर का आयोजन है, जिसे देश भर में खनन कार्यों में सर्वोत्तम प्रथाओं को बढ़ावा देने और सुरक्षा बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसे कोल इंडिया लिमिटेड के साथ-साथ डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ माइंस सेफ्टी (डीजीएमएस) के तत्वावधान में ऑल इंडिया माइंस सेफ्टी एसोसिएशन (एआईएमएसए) द्वारा शुरू किया गया है। मुख्य अतिथि के तौर पर प्रभात कुमार, डायरेक्टर जनरल, डीजीएमएस मौजूद थे तथा सीआईएल के चेयरमैन श्री प्रसाद ने समारोह की अध्यक्षता की। इस कार्यक्रम में भारत की विभिन्न खनन, धातु और तेल कंपनियों के सीईओ/सीएमडी तथा डीजीएमएस के सभी डेप्युटी डायरेक्टर जनरल उपस्थित थे। ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अधिकारी जैसे कि बंकोला क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक, एजेंट, क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी, महाप्रबंधक (सुरक्षा), ईसीएल मुख्यालय और ईसीएल के आईएसओ भी पुरस्कार समारोह में उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शनी स्टाल पर लॉन्गवॉल और कंटीन्यूअस माइनर का वर्किंग मॉडल भी प्रदर्शित किया गया।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found