जिशान कुरैशी ने स्टील मंत्री को लिखा पत्र
कुल्टी । कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के कुल्टी थाना से कुल्टी रेलवे स्टेशन तक टूटी रोड की मरम्मत के लिए स्टील मंत्री, डायरेक्टर, सीजीएम , एजीएम और आसनसोल नगर निगम के मेयर को पत्र लिखकर समस्या का समधन के लिए अनुरोध किया। जिशान कुरैशी ने बताया के रोड टूट जाने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। इस संबंध में जिशान कुरैशी ने बताया कि यह सड़क 4 से 5 वार्डो के जोड़ती है। 64, 70, 17, 65, 63 और कुल्टी के पतियाना, हसनपुरा, रहीमपुरा, कुल्टी लोको लाइन, केंदुआ बाजार, प्रियदर्शनी पब्लिक स्कूल कुल्टी, कुल्टी बॉयज हाई स्कूल, कुल्टी गर्ल्स और कुल्टी कॉलेज तथा क्वार्टर इलाके के लोगों के आने-जाने का मुख्य मार्ग है। लोग इसी सड़क के माध्यम से इस मोड़ पर आकर थाना मोड़ बस स्टॉप से बस, ऑटो आदि पकड़कर नियामतपुर आसनसोल तथा बराकर की ओर जाते हैं। कुल्टी रेलवे स्टेशन से काफी लोग ट्रेन पकड़ने आते है l जिस कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मोटरसाइकिल ऑटो या अन्य वाहनों से इस टूटी हुई रोड से पार करने में काफी असुविधा होती है। कई बार तो लोग इसी क्रम मे गिर भी चुके हैं। यह सड़क इस इलाके के लोगों के लिए मुख्य सड़क है। इस सड़क से होकर हजारों लोगों का आवागमन होता है। इतना ही नहीं इस सड़क से होकर ही जिस कारण इस सड़क की महत्ता और अधिक बढ़ जाती है। लेकिन इसके बावजूद भी इस सड़क की मर्मती को लेकर किसी का भी ध्यान नहीं गया है। लोगों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।