बर्नपुर । डेंगू को रोकने के लिए आसनसोल नगर निगम पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। आसनसोल नगर निगम की तरफ से डेंगू की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार बोरो सात में बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी के नेतृत्व में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। मौके पर आसनसोल नगर निगम के उपमेयर वशीमुल हक, नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डा. दीपक गांगुली, अधिकारी पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे। इस बारे में वशीमुल हक ने बताया कि आसनसोल नगर निगम की तरफ से डेंगू की रोकथाम के लिए हर तरह का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में यहां पर एक समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने कहा कि किस तरह से डेंगू की रोकथाम की जा सके। इस पर चर्चा हुई और कई पहलुओं पर गौर किया गया। उन्होंने कहा कि खटाल की एक समस्या है। क्योंकि अक्सर खटाल चलाने वाले लोग गंदगी को नालियों में फेंक देते हैं। आसनसोल नगर निगम के पास इस समय जो मैनपॉवर है। उसे बार-बार एक ही नाली के साफ सफाई करना संभव नहीं है। इसलिए पहलू पर पुलिस प्रशासन को भी शामिल किया गया है। हाल ही में इसी मुद्दे को लेकर जिला शासक के साथ भी एक बैठक हुई थी और पूरी कोशिश की जा रही है कि खटाल की वजह से डेंगू न पहले और अन्य पहलुओं पर भी गौर करते हुए कार्रवाई की जा रही है।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found