केंद्र सरकार के बजट में बंगाल के साथ सौतेला व्यवहार, विरोध में निकाली गई रैली
आसनसोल । केंद्र सरकार पर बजट में बंगाल को वंचित करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को टीएमसी की तरफ से आसनसोल के गिरजा मोड़ से नगर निगम मोड़ तक एक विशाल रैली निकाली गई। इस रैली को टीएमसी द्वारा धिक्कार रैली कहा जा रहा था। इस दौरान यहां आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक 1 टीएमसी अध्यक्ष गुरुदास चटर्जी, टीएमसी श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी के जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी, पार्षद मौसमी बोस, आकाश मुखर्जी, मुकेश शर्मा, विंसेंट व्हीलर तथा बड़ी संख्या में टीएमसी और टीएमसी के विभिन्न शाखा संगठनों से जुड़े नेता कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे। इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए गुरुदास चटर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा इस बार के केंद्रीय बजट में बंगाल के साथ सौतेला आचरण किया गया है। बंगाल को बजट में वंचित किया गया है। जबकि केंद्र सरकार के दो शरीक दल नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को खुश करने के लिए बिहार और आंध्र प्रदेश को बड़े-बड़े आर्थिक पैकेज दिए गए हैं। केंद्र सरकार के इसी सौतेले आचरण के खिलाफ और आवश्यक चीजों के कीमतों में वृद्धि के खिलाफ यह रैली निकाली गई है। जिसमें टीएमसी और टीएमसी से जुड़े विभिन्न शाखा संगठनों के कार्यकर्ता समर्थक उपस्थित है।