रानी सती दादी के भजनों के बीच हुआ मंगलपाठ आयोजन
आसनसोल । केडिया परिवार की ओर से रविवार नींघा स्थित होटल सिटी रेजीडेंसी के सभागार में रानी सती दादी के भजनों के बीच महिलाओं ने मंगलपाठ किया। शिल्पांचल के विशिष्ट कृष्णा पंडित ने विधिवत पूजा पाठ कराया एवं सभी ने उनसे दादी का ज्योत लिया। केडिया परिवार की महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में हाथों में मेंहदी लगा दादी के मंगलपाठ में हिस्सा लिया। मंगलपाठ का मुख्य आकर्षण दादी का श्रृंगार, छप्पन भोग, अखंड ज्योत तथा दादी का रसोई का प्रसाद था। बंबई से आए भजन गायक अमरेश पूरी रानी सती दादी के भजनों के साथ मंगलपाठ शुरू किया। संगीतमय मंगलपाठ कर महिलाओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। लगभग 600 लोगों ने प्रसाद के रूप में भोग ग्रहण किया। मौके पर उद्योगपति सह विशिष्ट समाजसेवी विनोद केडिया, विशाल केडिया, नमिता केडिया, विकाश केडिया, सीमा केडिया, अग्रेश केडिया, अज्ञय केडिया, देवांश केडिया सहित समाज के सैकड़ो गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।