बाबा के दर्शन करने गए देवभूमि में प्राकृतिक आपदा में मरने वाले नौ लोगों की आत्मा की शांति की किया कामना
शिव चर्चा का किया गया आयोजन
आसनसोल । आसनसोल के विशिष्ट समाजसेवी, व्यवसाय सह भाजपा ट्रेड सेल प्रदेश कमेटी के को- कन्वेनर सुब्रत घांटी उर्फ मिठू घांटी के उपकार गार्डन स्थित आवास में गुरुवार शिव चर्चा का आयोजन किया गया। इस संदर्भ में सुब्रत घांटी ने बताया कि सावन के पवित्र महीने में हम सभी सनातन धर्म को मानने वाले शिव के भक्त शिव की पूजा और शिव चर्चा करते हैं। इसे भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होते है। भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं। मिठू घांटी ने कहा कि वे भी अपने घर में शिव चर्चा का आयोजन किया। ताकि परिवार परिजन और सभी लोग स्वस्थ, सुरक्षित रहें। वहीं उन्होंने कहा कि बाबा के दर्शन करने गए देवभूमि में प्राकृतिक आपदा में मरने वाले नौ लोगों की आत्मा की शांति की कामना की और जो लोग फंस गए हैं, बाबा से प्रार्थना किया कि जल्द से जल्द उनको बचाया जा सके। उन्होंने कहा की बाबा का आशीर्वाद रहेगा तो उनको भी बहुत जल्द बचा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सावन महीना में शिव चर्चा करने के बहुत लाभ मिलता है। सभी लोगों को अपने घर में सुख शांति और समृद्धि के लिए शिव चर्चा करानी चाहिए। इस मौके पर निर्मल कर्मकार, प्रशांत चक्रवर्ती, उपासना उपाध्याय, आशा शर्मा, अभिजीत राय, मुन्नी सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।