पार्षदों को विकास कार्यों के लिए आवंटित राशि के खर्च का निगरानी रखेंगे कांग्रेस नेता
आसनसोल। आसनसोल के गिरजा मोड़ स्थित कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार संवाददाता सम्मेलन किया गया। मौके पर कांग्रेस प्रदेश कमेटी सचिव प्रसेनजीत पुईतुंडी, शाह आलम खां, पूर्व पार्षद अशोक राय, वाजिद हुसैन, गुड्डू बर्मन, मुमताज अहमद, अरूप मुखर्जी के अलावा कांग्रेस के कई नेता उपस्थित थे। इस मौके पर प्रसनजीत पुईतुंडी और शाह आलम ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि आसनसोल नगर निगम निगम के 106 पार्षदों में से हर एक पार्षद को अपने वार्ड में विकास कार्यों को करने के लिए 30 लाख रुपए दिए जाएंगे, जिससे वह अपने वार्ड के छोटे-मोटे विकास कार्यों को कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम द्वारा यह एक अच्छी पहल है और विपक्षी दल होने के नाते वह इस पहल का स्वागत करते हैं। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इससे पहले भी इस तरह के कदम उठाए गए थे। कभी पार्षदों को 10 लाख तो कभी 20 लाख रुपए दिए गए थे। लेकिन जनता को यह समझ में नहीं आया कि उन पैसों से पार्षदों में अपने-अपने वार्ड में क्या विकास के कार्यों को अंजाम दिया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अब वह लोग पहले से ही निगरानी रखेंगे और हर वार्ड में पार्षद उस पैसे से क्या विकास कर रहे हैं। उसे पर पैनी नजर रखेंगे। प्रसनजीत पुईतुंडी और शाह आलम ने कहा कि कांग्रेस इस बात पर नजर रखेगी कि टीएमसी के पार्षद अपना वोट बैंक बढ़ाने के लिए उस पैसे का इस्तेमाल नहीं कर पाए। उन्होंने इस बात की आशंका जताई कि टीएमसी के पार्षद उन जगहों पर विकास कार्यों को करेंगे जहां पर उनका संगठन मजबूत है या जहां से उन्हें ज्यादा वोट मिलते हैं और उन जगहों की अनदेखी की जाएगी जहां पर वह चुनाव में पिछड़ते हैं। कांग्रेस का साफ कहना था कि अगर ऐसा कुछ हुआ तो कांग्रेस इसका विरोध करेगी। इसके लिए उन्होंने आज एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया जिसके जरिए वह जनता से यह आग्रह कर रहे हैं कि अपने इलाके में क्या काम उन्हें चाहिए और अभी तक कौन से काम नहीं हुए हैं। इस बात की जानकारी वह इस व्हाट्सएप नंबर पर फोटो और वीडियो के माध्यम से भेज दें। उन्होंने कहा की फोटो और वीडियो भेजने वाले का परिचय गुप्त रखा जाएगा। वह सिर्फ अपने वार्ड का नंबर और किस इलाके में समस्या है। वह लिखकर भेजें और उसकी फोटो और वीडियो बनाकर भेज दें। उन्होंने जो नंबर जारी किया वह है 9735070786 कांग्रेस नेताओं ने बताया कि आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में रहने वाला कोई भी व्यक्ति इस नंबर पर अपने वार्ड से समस्याओं की तस्वीर और वीडियो भेज सकता है। उसका परिचय पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा। इसके बाद कांग्रेस की तरफ से आसनसोल नगर निगम के मेयर पार्षद सदस्य, मेयर, निगमायुक्त आदि से संपर्क किया जाएगा और उस समस्या का हल क्यों नहीं हो रहा है। इस पर सवाल उठाया जाएगा और कोशिश की जाएगी कि यह जल्द से जल्द समस्या का निराकरण किया जाए। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि वह एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाना चाहते हैं। इसीलिए आज से उन्होंने यह प्रयास शुरू किया है, जिससे कि आसनसोल नगर निगम के टैक्स के पैसे की बंदरबाट न हो और जो पैसा हर एक पार्षद को दिया जा रहा है। वह उनके वार्ड में विकास कार्यों में ही खर्च हो।