अंडाल । लगातार हो रहे बारिश के चलते ईसीएल काजड़ा क्षेत्र के मारवाड़ी कोठी इलाके में पीपल का विशाल वृक्ष जमीन में धंस गया। इस भयंकर दर्शन को लेकर स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है। इस विषय में स्थानीय लोगों ने कहा कि जब भी लगातार बारिश होती है। तब तब इस इलाके में धंसान देखा जाता है। इस क्षेत्र में काफी संख्या में लोग रहते हैं। इससे पहले भी इस तरह की घटना घट चुकी है। प्रबंधन इस विषय में ध्यान देने की जरूरत नहीं समझता है। इस क्षेत्र में कंपनी के समय में जमीन के अंदर से कोयला निकालने का कार्य किया गया था। सही ढंग से बालू पैकिंग का कार्य नहीं किया गया है। जिस कारण इस तरह की घटना घटती है।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found