नदी के किनारे घर बनाने से प्रकृति की मार झेलनी ही पड़ेगी – मेयर विधान उपाध्याय
निगम के टीम सुबह से राहत कार्य में जुटे हैं
आसनसोल । गुरुवार रात से लगातार हो रही बारिश की वजह से आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जल जमाव हो गया है, जिस वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संदर्भ में आसनसोल के मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि कुदरत पर किसी का वश नहीं चलता जिस तरह से बारिश हो रही है और आगे भी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। उस स्थिति के और भयावह होने की आशंका है। लेकिन आसनसोल नगर निगम पूरी तरह से तैयार है और सुबह से ही आसनसोल नगर निगम के सभी पार्षद और विभिन्न पदाधिकारी विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। राहत कार्यों का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न नदियों के किनारे जिस तरह से लोगों द्वारा घर बना लिया गया है। उससे भी समस्या और विकट हो जा रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को भी समझना चाहिए कि वह इस तरह से घर न बने जहां पर पानी आकर जमा होता है। क्योंकि आखिरकार इससे परेशानी उन्हीं को होगी। वही गारुई नदी के साफ सफाई को लेकर उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम के लिए पूरी नदी की सफाई करना संभव नहीं है। क्योंकि इसके लिए 100 करोड रुपए खर्च करने होंगे जो आसनसोल नगर निगम के पास नहीं है। इसलिए सिंचाई दफ्तर से बात की जा रही है और संभव है कि उनके साथ सहयोग करके पूरी नदी की सफाई की जाएगी। जिससे कि आने वाले समय में इस समस्या का समाधान हो पाएगा। उन्होंने कहा कि हाटन रोड सहित कुछ इलाकों से शिकायत आ रही है की निकासी व्यवस्था को जाम किया गया है। उन्होंने कहा कि शनिवार आसनसोल नगर निगम के पदाधिकारी पूरे शहर में जायजा लेने निकलेंगे और जहां भी इस तरह की घटना नजर में आएगी। तुरंत कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम के निकासी व्यवस्था को बंद करके लोगों की और असुविधा करने के लिए किसी को भी अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं एसबी गोरई रोड, होटल रोड आदि रास्तों पर बिजली विभाग द्वारा अंडरग्राउंड केबलिंग के लिए जो खुदाई की गई है। उसे लेकर उन्होंने कहा कि इस बारे में बिजली विभाग से कहा गया है और उनको यह कहा गया है कि जहां-जहां वह खुदाई कर रहे हैं वहां पर मरम्मत करते चले ताकि लोगों को परेशानी न हो। इसके साथ ही बीसी कॉलेज के आसपास जो नए रास्ते नगर निगम द्वारा बनाए गए हैं। उनको भी खोदा जा रहा है। बिजली विभाग द्वारा कहा गया है कि उसके लिए फंड दिया जाएगा। जिससे कि हम रास्तों को फिर से बनाया जा सके और जिन पुराने रास्ता पर काम किया जा रहा है। उन रास्ता को भी बिजली विभाग द्वारा बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि निगम के द्वारा एक हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया। उस नंबर पर जनता फोन करके अपने या अपने इलाका की समस्या के बारे में जानकारी दे सकते है। हेल्पलाइन नंबर 9083254848 है।