आसनसोल । आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत रविवार की दोपहर ब्लू फैक्ट्री के पीछे एक सुनसान परित्यक्त पत्थर खदान में एक युवक के डूबने का सूचना मिला। स्थानीय लोगों ने युवक को निकलने की कोशिश किया। वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। स्थानीय लोगों युवक को बेहोशी की अवस्था बरामद किया। पुलिस उसे बेहोशी की अवस्था में आसनसोल जिला अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक की पहचान आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र के रेलपार तरी मुंहल्ला निवासी इफ्तेखार अहमद के रूप में हुई। मृतक के पिता ने बताया कि उनका बेटा डीएवी स्कूल के 9वीं कलास में पढ़ता था। उनका बेटा रविवार 11 बजे अपने दो दोस्तों के साथ साइकिल से ब्लू फैक्ट्री गया था। उसके बाद यह घटना सुनने को मिला है।