विधायक अग्निमित्रा पाल के नेतृत्व में 200 से ज्यादा लोगों को दिया गया तिरपाल
1 min read
आसनसोल । शिल्पांचल में दो दिनों की भारी बारिश ने कई लोगों का आशियाना ही उजाड़ दिया, कई लोग बेघर हो गए, कई लोगों के घर से पानी टपकना शुरू हो गया और इन सभी लोगों के लिए वरदान बनकर सामने आई आसनसोल दक्षिण की विधायिका अग्निमित्रा पाल। लगातार अपने क्षेत्र में अब तक 200 से भी ज्यादा लोगों को तिरपाल वितरण कर चुकी है और भी कई लोगों को तिरपाल वितरण करने की योजना में लगी हुई है। आसनसोल के साउथ विधानसभा मंडल 1 वार्ड 57 में 200 घरों को तिरपाल वितरण की है। विधायक अग्निमित्रा पाल ने अपने कार्यकर्ताओं के सहयोग से, इस विषय पर भाजपा माईनरेटी मोर्चा के अनमोल सिंह, सोमनाथ मंडल, पंकज दास, उत्तम प्रमाणिक, नुपुर प्रमाणिक, प्रसेनजीत सहना ने बताया कि विधायक अग्निमित्रा पाल के आदेश के अनुसार आसनसोल दक्षिणी विधानसभा के कई मंडलों में एवं जगह पर हमारे कार्यकर्ता जा जाकर जायजा ले रहे हैं। जो लोग इस पानी का कहर झेल रहे हैं। उनके पास थोड़ा सा छत ढकने का प्रयास हमारी विधायिका अग्निमित्र पाल के सहयोग से किया जा रहा है। आने वाले दिनों में भी यह जारी रहेगा।