Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

हनुमान चालीसा का पाठ करने से घर में सुख शांति और समृद्धि आती है – अरुण शर्मा

आसनसोल । आसनसोल के जीटी रोड बड़ा पोस्ट ऑफिस के पास स्थित महावीर स्थान मंदिर में महावीर स्थान सेवा समिति की ओर से बीते 21 जुलाई यानी रविवार गुरु पूर्णिमा के दिन से सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का शुभारंभ किया गया। 6 तारीख मंगलवार तक 17वें दिन लगभग 80 हजार पाठ करते हुआ है। इस संदर्भ में समिति के सचिव अरुण शर्मा ने बताया कि मंदिर प्रतिदिन सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है। इस दौरान श्रद्धालु मंदिर में आकर दर्शन कर सकते हैं। हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते है।अरुण शर्मा ने बताया कि हर दिन सात बार हनुमान चालीसा का पाठ करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है, कारोबार में उन्नति होती है और अगर आप नौकरी करते हैं तो आपको प्रमोशन और तरक्की मिलने से कोई नहीं रोक सकता है। हनुमान चालीसा का पाठ करने से घर में सुख शांति और समृद्धि आती है। वहीं उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा पाठ करने वाले पुरुषों और महिलाओं को अलग अलग प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया जायेगा। पुरस्कार मंदिर परिसर में रखा गया है। ताकि श्रद्धालु पुरस्कार पाने की कोशिश कर ज्यादा से ज्यादा पाठ करें। उन्होंने बताया कि यह सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ 15 अगस्त तक चलेगा। 17 अगस्त को सुबह 8 बजे से हवन और पूर्णाहुति के साथ समापन होगा। मौके पर अरुण शर्मा के अलावा विनोद केडिया, दयाशंकर अग्रवाल, जगदीश शर्मा, गोविंद शर्मा, शंकर शर्मा, मुकेश शर्मा, प्रबीर धर, बासुदेव शर्मा, मुकेश पहचान, मुंशी शर्मा, मनीष भगत, अभिषेक वर्मन, प्रकाश अग्रवाल, अक्षय शर्मा, रौनक जालान, जितेंद्र बर्नवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *