नित्यानंदपल्ली में बदहाल सड़क और निकासी व्यवस्था की मांग पर स्थानीय लोगों ने किया पथावरोध
1 min read
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 57 के बरतोरिया इलाके में नित्यानंदपल्ली के स्थानीय लोगों ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया। लोगों का आरोप है की वार्ड नंबर 57 के नित्यानंदपल्ली इलाके में पार्षद द्वारा कोई काम नहीं किया गया है। इस इलाके से वोट नहीं मिलने के कारण पार्षद ने काम नहीं किया, नतीजा यह हुआ कि इलाके की सड़कों से जलनिकासी की व्यवस्था खराब है, सड़क जाम कर उनके खिलाफ विरोध जताया गया। इसे तुरंत ठीक किया जाने की मांग की गई। खबर पाकर आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 57 के पार्षद समित माजी और हीरापुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पार्षद के आश्वासन पर सड़क जाम हटाया गया। हालांकि, पार्षद समित माजी ने स्थानीय लोगों की इस आरोप से इनकार किया है कि लोगों ने वोट नहीं दिया इसलिए काम नहीं किया गया। नगर निगम से विकास के लिए आवंटित राशि का उपयोग इस वार्ड के सभी क्षेत्रों में किया जाता है।