आसनसोल । शनिवार को आसनसोल बस स्टैंड में एक महिला को रघुनाथपुर की तरफ से आ रही बस में एक बच्चे के अपहरण के शक में पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया। घटना के बारे में उसी बस से रघुनाथपुर से आसनसोल आ रहे एक यात्री ललन बाउरी ने बताया कि वह रघुनाथपुर से ही बस में चढ़े थे। कुछ देर बाद यह महिला एक बच्चे के साथ उसे बस में चढ़ी। उनको उस महिला के ऊपर शक हुआ । उस महिला के साथ एक बच्चा था। लेकिन उनको शक हुआ कि यह महिला उस बच्चे का अपहरण करके ला रही है। जब ललन बाउरी ने आसनसोल बस स्टैंड में उतरकर उस महिला से उसके और उस बच्चे के बारे में पूछताछ की तो उस महिला ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया। इसके बाद ललन बाउरी द्वारा और ज्यादा पूछताछ करने पर आरोप है कि उस महिला ने लालन की अपने छाता से पिटाई शुरू कर दी। यह देखकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने ललन बाउरी को बचाया। इसके बाद जब उस महिला से और ज्यादा पूछताछ किए गए तो उसके बातों में विसंगति पाई गई। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को अपने हिरासत में ले लिया। बच्चों को भी पुलिस द्वारा अपनी हिफाजत में ले लिया गया है। महिला से पूछताछ से पता चला कि वह अपने रिश्तेदार के घर मोहिशीला आ रही थी। पुलिस ने मोहिशिला से रिश्तेदार को बुलाकर मामले की जांच कर महिला और बच्चे को छोड़ दिया।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found