महिला चिकित्सक की हत्या के खिलाफ विरोध सभा
1 min read
आसनसोल । कोलकाता के आईजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में एक प्रशिक्षण ले रही महिला चिकित्सक की हत्या के खिलाफ शनिवार ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन की तरफ से बीएनआर मोड पर विरोध सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर यहां पश्चिम वर्तमान जिला के अध्यक्ष हेमंत मलिक उपस्थित थे। संगठन की तरफ से उसे घटना की तीव्र निंदा की गई और जल्द से जल्द दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि उनके संगठन की तरफ से आज राज्य के सभी डेंटल नर्सिंग और मेडिकल कॉलेज में हड़ताल का आवाहन किया गया है। उन्होंने कहा कि जो घटना घटी है। वह बेहद निंदा नहीं है और दोषियों को जल्द से जल्द पड़कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देनी होगी।